RTI Act 2015

 

कार्यालय, प्राचार्य , शासकीय डॉ.इन्द्रजीत सिंहमहाविद्यालय अकलतरा, जिला - जाजंगीर-चांपा (छ.ग.)

सूचना के अधिकार अधिनियम 2015 की धारा (4) से संबंधित 17 बिन्दुओं की जानकारी

क्र.

प्रश्न

उत्तर

1

अपने संगठन की विशिष्ठियां और कर्त्तव्य

जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर चांपा।

2

अपने संगठन के अधिकारियों/कर्मचारियों की शक्तियों और कर्त्तव्य

शिक्षक/लिपिक/चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति/पदोन्नत/वित्तीय प्रकरणों के निपटारा जन शिकायतों का काम निराकरण, स्कुलों का निरीक्षण।

3

अपने विनिश्चय करने की प्रक्रिया में पालन की जाने वाली प्रक्रिया जिसमे पर्यवेक्षण और उत्तरदायित्व के माध्य सम्मिलित है।

आवेदन प्राप्त होने पर संबंधित शाखा के लिपिक के द्वारा नोटशीट के माध्यम से प्रस्तुत करने पर स्वीकृति/दण्डात्मक कार्यवाही एवं शाखाओं का निरीक्षण कर कार्यां में सुधार हेतु आदेश दिये जाते है।

4

अपने कृत्यों के निर्वहन के लिये स्वयं द्वारा स्थापित मापमान

राज्य शासन द्वारा प्रायोजित नियमों/निर्देशों के अंतर्गत शिक्षा विभाग के कार्य संपादित किये जाते है।

5

अपने द्वारा या अपने नियंत्राधीन धारित या अपने कमचारियों द्वारा अपने कृत्यों के निर्वहन के लिये प्रयोग किये गये नियम विनियम एवं अनुदेश

अपने या अपने कर्मचारियों के द्वारा शिक्षा संहिता, मूलभूत नियम छ.ग., छ.ग. वित्त संहिता , छ.ग. आचरण नियम छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण अपील) छ.ग. पेंशन/सामान्य भविष्य निधि आदि नियमों का प्रयोग अपने कृत्यों के निर्वहन हेतु किया जाता है।

6

ऐसे दस्तावेज की श्रेणी का विवरण जो उनके द्वारा धारित किये गये है अथवा उनके नियंत्रण में है।

इस कार्यालय में लिपिकों के द्वारा संबंधित शाखा के दस्तावेजों की नस्ती तैयार किया जाता है तथा कम्प्युटरों में जानकारी लोड कर रखा जाता है।

7

ऐसी व्यवस्था का विवरण जो उसकी नीति निर्माण अथवा उसके कार्यान्वयन के संबंध में लोक सदस्यों के साथ परामर्श या उनके द्वारा अभ्यावेदन के लिये विद्यमान है।

निति/नियम का निर्धारण सामान्यतः शासन द्वारा किया जाता है जिसके तहत् लोक सदस्यों के अभ्यावेदनों पर कार्यवाही/निराकरण किया जाता है।

8

बोर्ड, परिषदो समितियों और अन्य निकायो के विवरण जिसमें दो अथवा दो से अधिक व्यक्ति हो और जिसकी स्थापना इसके भाग के रूप में अथवा इसकी सलाह के प्रयोजन के लिये की गई हो और यह विवरण कि क्या इन बोर्ड, परिषदा,ें समितियों तथा अन्य निकायों की बैठक कार्यवृत्त लोगो के लिये सुलभ है।

निरंक।

9

अपने अधिकारियों और कर्मचारियों की निर्देशिका

शैक्षणिक जिला जांजगीर के अंतर्गत शिक्षा विभाग के शिक्षक/लिपिक/चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति/पदोन्नत/वित्तीय प्रकरणों/अवकाश प्रकरण/कर्मचारी अथवा शिक्षकों के शिकायतों पर कार्यवाही कर प्रकरण निपटाना/शालाआं का सतत् निरीक्षण कर शिक्षा में सुधार एवं व्यवस्था बनाने हेतु शिक्षकों को निर्देश देना शिक्षा से संबंधित जन शिकायतों का निराकरण करना/परीक्षा संचालन हेतु अधिकारी/कर्मचारी की व्यवस्था करना आदि।

10

अपने प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी द्वारा विनियमों में अथवा क्षतिपूर्ति की प्रणाली सहित प्राप्त किया गया मासिक पारिश्रमिक।

निरंक।

11

सभी योजनाओं, प्रस्तावित परिव्यय औश्र किये गये आहरणों संबंधी रिपोर्ट सामग्री को दर्शाते हएं इसके अभिकरण के आबंटित बजट।

योजनाओं को प्राप्त आबंटन/व्यय की जानकारी देना है।

12

आबंटित राशि सहित सब्सिडी कार्यक्रमों के निष्पादन का ढंग और ऐसे कार्यक्रमों के लाभार्थियों का ब्यौरा।

1. सरस्वती साइकल प्रदाय योजना-हाई स्कुल के हरिजन/आदिवासी/गरीब छात्राओं को निःशुल्क साईकिल प्रदाय  2. मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराना।                                      3. निर्माण कार्य स्कुलों के भवन/शौचालय/पेयजल/आहात निर्माण आदि की व्यवस्था।                                                          4. गणवेश वितरण प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं के छात्रों को निःशुल्क में शाला का गणवेश उपलब्ध कराई जाती है।

13

अपने द्वारा मंजूर की गई रियायतों, अनुज्ञा पन्नों या प्राधिकारो के प्राप्तिकर्ताओं का विवरण।

निरंक।

14

अपने पास इलेक्ट्रानिक रूप में उपलब्ध अथवा धारित की गई सूचना के संबंध में ब्यौरा।

जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर कार्यालय में कार्यालयीन कार्य का सम्पदान हेतु कम्प्युटर, प्रिंटर, स्केनर आदि उपलब्ध है तथा सूचना हेतु ई-मेल का उपयोग किया जाता है।

15

सूचना प्राप्त करने के लिये नागरिकों को उपलब्ध सुविधाओं के ब्यौरे जिनमें जनसाधारण के लिए ण्पलब्ध पुस्तकालय या वाचन कक्ष के ब्यौरे भी सम्मिलित हो।

सूचना के अधिकार के तहत् प्राप्त आवेदनों का निराकरण कर संबंधित आवेदकों को सूचना डॉक द्वारा/व्यक्तिगत उपस्थित होने पर दी जाती है तथा जानकारी उपलब्ध कराई जाती है।

16

लोक सूचना अधिकारियों के नाम पदनाम व अन्य विशिष्ठिया।

जिला शिक्षा अधिकारी जिला जांजगीर-चांपा छ.ग.

17

अन्य उपयोगी जानकारी।

निरंक

प्राचार्य

शासकीय डॉ.इन्द्रजीतसिंह महाविद्यालय अकलतरा

जिला - जांजगीर-चांपा(छ.ग.)